Welcome to my Urdu parodies. Here you can enjoy original Urdu poems of prominent poets as well as their parodies by me in Urdu script. Please left click on the page to view larger image. More parodies are to come. Please keep visiting. Dost Mohammed Khan
Thursday, December 11, 2008
Thursday, December 4, 2008
Farhat Shehzad - Ghazal "Tanha Tanha Mat Socha Kar"
ग़ज़ल ..............................फरहत शेहजाद
तनहा तनहा मत सोचा कर -----------------मर जाएगा मत सोचा कर
अपना आप गँवा कर तू ने ------------------पाया है क्या मत सोचा कर
धूप में तनहा कर जाता है ------------------ क्यूँ यह साया मत सोचा कर
प्यार घड़ी भर क भी बहुत है ----------------सच्चा झूठा मत सोचा कर
राह कठिन और धूप कड़ी है -----------------कौन आयेगा मत सोचा कर
वो भी तुझसे प्यार करे है -------------------फिर दुःख होगा मत सोचा कर
ख्वाब हकीकत या अफसाना ----------------क्या है दुनिया मत सोचा कर
मूँद ले ऑंखें और चला चल ------------------मंजिल रस्ता मत सोचा कर
जिसकी फितरत ही दसना हो ----------------वो तो डसेगा मत सोचा कर
दुनिया के ग़म साथ हैं तेरे -------------------ख़ुद को तनहा मत सोचा कर
जीना दूभर हो जाएगा ----------------------जाना इतना मत सोचा कर
मान मेरे शेहजाद वगरना -------------------पछतायेगा मत सोचा कर
Parody of "Tanha Tanha Mat Socha Kar"
पैरोडी
उल्टा सीधा मत सोचा कर ----------"मर जाएगा मत सोचा कर"।
अपनी टांग फंसा कर तू ने ----------पाया है क्या मत सोचा कर "।
शाम को लंबा हो जाता है -----------"क्यूँ यह साया मत सोचा कर"।
मीट किलो भर का भी बहुत है ------बकरा भैंसा मत सोचा कर ।
"राह कठिन और धूप कड़ी है" --------मांग ले छाता मत सोचा कर ।
"वो भी तुझसे प्यार करे है" ----------इतना ऊंचा मत सोचा कर ।
ख्वाब, हकीकत या अफसाना ---------क्या है पैसा मत सोचा कर ।
मूँद ले ऑंखें और चला चल -------------नाला गड्ढा मत सोचा कर ।
जिसकी किस्मत में पिटना हो --------वो तो पिटेगा मत सोचा कर ।
सारे ऐहेमक साथ हैं तेरे -------------ख़ुद को तनहा मत सोचा कर ।
सोना दूभर हो जाएगा ---------------जाना इतना मत सोचा कर ।
खाया कर बादाम वगरना ------------पछतायेगा मत सोचा कर ।