पैरोडी
उल्टा सीधा मत सोचा कर ----------"मर जाएगा मत सोचा कर"।
अपनी टांग फंसा कर तू ने ----------पाया है क्या मत सोचा कर "।
शाम को लंबा हो जाता है -----------"क्यूँ यह साया मत सोचा कर"।
मीट किलो भर का भी बहुत है ------बकरा भैंसा मत सोचा कर ।
"राह कठिन और धूप कड़ी है" --------मांग ले छाता मत सोचा कर ।
"वो भी तुझसे प्यार करे है" ----------इतना ऊंचा मत सोचा कर ।
ख्वाब, हकीकत या अफसाना ---------क्या है पैसा मत सोचा कर ।
मूँद ले ऑंखें और चला चल -------------नाला गड्ढा मत सोचा कर ।
जिसकी किस्मत में पिटना हो --------वो तो पिटेगा मत सोचा कर ।
सारे ऐहेमक साथ हैं तेरे -------------ख़ुद को तनहा मत सोचा कर ।
सोना दूभर हो जाएगा ---------------जाना इतना मत सोचा कर ।
खाया कर बादाम वगरना ------------पछतायेगा मत सोचा कर ।
No comments:
Post a Comment